आईएसआई की साजिश नाकाम : गणेश उत्सव के दौरान बड़े आतंकी हमले की योजना का पर्दाफाश, देशभर में हाई अलर्ट

नई दिल्ली | खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की एक बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएसआई ने नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय समेत देश के कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमले की योजना बनाई थी। इस नापाक मंसूबे को अंजाम देने के लिए जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और अल-कायदा (AQIS) जैसे आतंकी संगठनों को सक्रिय किया गया है।

गणेश उत्सव पर था बड़ा हमला प्लान
खुफिया इनपुट्स के अनुसार, आतंकियों का मुख्य निशाना आगामी गणेश उत्सव और अन्य बड़े त्योहार हैं। इन अवसरों पर देशभर में भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थल, मंदिर और विशेष रूप से गणपति पंडाल आतंकी हमलों की सूची में हैं। इसका उद्देश्य आम जनता में दहशत और भय का माहौल फैलाना था।

सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
गंभीर खतरे को देखते हुए देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विशेषकर मुंबई जैसे संवेदनशील शहरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। अकेले मुंबई में 17,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

तकनीक से सख्त निगरानी
संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और हाई-डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। बम निरोधक दस्ते और त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) शहर के हर कोने में मुस्तैद रहेंगे। हर संदिग्ध गतिविधि पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *