भिलाई। भिलाई शहर के सभी मुख्य मार्ग गौठान में तब्दील हो चुके हैं सड़क के बीचो-बीच बैठे आवारा मवेशियों के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा लगातार बढ़ रहा है और कई दुर्घटनाएं भी इन मवेशियों की वजह से हो चुकी है आवारा मवेशियों की धर पकड़ को लेकर नगर निगम द्वारा कोताही बरती जा रही है नगर निगम के को काऊ कैचर के कर्मचारी होटलों और पान ठेलों में आराम फरमाते ही नजर आते हैं।
सड़कों पर बढ़ती आवारा मवेशियों की संख्या के कारण कुछ दिनों पूर्व नगर निगम द्वारा मवेशी मालिकों की बैठक निगम में ली गई थी जिसमें मवेशी मालिकों को अपने मवेशियों को सड़क में छोड़ने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई थी लेकिन इस बैठक का कोई असर देखने को नहीं मिला मवेशी मालिक अपने दुधारू मवेशियों का दूध निकालकर उन्हें चरने सड़कों पर छोड़ देते हैं।
कई मवेशी भारी वाहनों की चपेट में भी आ चुके हैं वहीं दो पहिया चालक इन मवेशियों की वजह से दुर्घटनाओं का शिकार बने हैं। किसी भी मवेशी मलिक पर नगर निगम द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है जिसकी वजह से शहर की सड़के गोठांनो में तब्दील हो चुकी हैं। निगम को शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है जिसके बाद ही व्यवस्था में सुधार देखने को मिले।