टोक्यो में पीएम मोदी की 16 जापानी राज्यपालों संग बैठक, राज्य-प्रांत साझेदारी पर हुआ मंथन

टोक्यो/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जापान के विभिन्न राज्यों के राज्यपालों से मुलाकात की। इस विशेष बैठक में 16 राज्यपालों ने हिस्सा लिया। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत-जापान के समकालीन संबंध, सदियों पुराने सांस्कृतिक और सभ्यतागत रिश्तों से शक्ति प्राप्त करते हुए लगातार मजबूत हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि दोनों देशों के रिश्ते केवल दिल्ली और टोक्यो तक सीमित न रहकर राज्यों और प्रांतों के बीच भी नए आयाम स्थापित करें। उन्होंने 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शुरू की गई राज्य-प्रांत साझेदारी पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन, कौशल विकास, सुरक्षा और सांस्कृतिक रिश्ते और सुदृढ़ होंगे।

पीएम मोदी ने भारतीय राज्यों और जापानी प्रांतों की विशिष्ट क्षमताओं का जिक्र करते हुए कहा कि साझेदारी से विनिर्माण, नवाचार, गतिशीलता, स्टार्टअप, एसएमई और अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसर खुलेंगे। उन्होंने राज्यपालों से आह्वान किया कि वे युवा एवं कौशल आदान-प्रदान कार्यक्रमों को भी गति दें ताकि जापानी तकनीक और भारतीय प्रतिभा का मेल और मजबूत हो सके।

बैठक में शामिल राज्यपालों ने कहा कि भारत-जापान उप-राष्ट्रीय सहयोग व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इस समय जापान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। शुक्रवार को टोक्यो पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। राजस्थानी परिधान में सजी जापानी महिलाओं ने लोकगीत गाकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

इससे पहले, पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के बीच 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में मुलाकात हुई, जिसमें कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

भारत-जापान संबंधों को नए आयाम देने की दिशा में पीएम मोदी की यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *