सेंडाई, जापान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जापान के सेंडाई शहर में भारतीय रेल चालकों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ शिंकानसेन (बुलेट ट्रेन) से सेंडाई पहुंचे। मोदी अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हैं।
सेंडाई पहुंचने पर जापानी नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया और ‘मोदी-सान, वेलकम!’ के नारों से प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। इस मौके पर जापानी प्रधानमंत्री इशिबा ने भी जेआर ईस्ट में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय रेल चालकों का अभिवादन किया। दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वे भारतीय रेल चालकों से मिलते हुए दिखाई दिए। पीएम मोदी ने कहा, “सेंडाई पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री इशिबा के साथ शिंकानसेन से इस शहर की यात्रा की।”
जापान दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक, रक्षा, सुरक्षा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और नवाचार क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण समझौतों पर चर्चा की जा रही है। यह पीएम मोदी की आठवीं जापान यात्रा है, जो भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने में अहम मानी जा रही है।
सेंडाई में अपनी व्यस्तताओं के बाद, पीएम मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना होंगे।
पीएम मोदी और पीएम इशिबा की यह शिंकानसेन यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग और सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक बन गई है।