‘ह्यूमन GPS’ बागू खान ढेर, तीन दशक से चला रहा था आतंक का नेटवर्क

जम्मू-कश्मीर, 30 अगस्त 2025: सुरक्षा बलों को उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली। सेना ने एक भीषण मुठभेड़ में लंबे समय से वांछित आतंकी बागू खान उर्फ ‘समंदर चाचा’ को मार गिराया। इस मुठभेड़ में उसके साथ एक और आतंकवादी भी ढेर कर दिया गया।

रक्षा सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई नैशेरा इलाके में उस समय हुई जब आतंकियों का एक दल घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। बागू खान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से 1995 से सक्रिय था और उसे आतंकियों के बीच “ह्यूमन जीपीएस” के नाम से जाना जाता था।

सुरक्षा बलों के अनुसार बागू खान ने पिछले तीन दशकों में 100 से अधिक घुसपैठ प्रयासों में अहम भूमिका निभाई। गुरेज सेक्टर के दुर्गम पहाड़ी रास्तों और गुप्त मार्गों का उसे गहन ज्ञान था, जिसकी वजह से उसकी अगुवाई में की गई अधिकांश घुसपैठ सफल रहती थीं।

मूल रूप से हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर रहे बागू खान ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे बड़े आतंकी संगठनों के आतंकियों को भी घाटी में घुसपैठ कराने में मदद की।

सेना के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि बागू खान की मौत नियंत्रण रेखा (LoC) के इस हिस्से में आतंकी गतिविधियों की योजना और क्रियान्वयन पर गहरा असर डालेगी। यह कार्रवाई गुरुवार को हुई मुठभेड़ के दो दिन बाद हुई है, जिसमें सेना ने गुरेज सेक्टर में दो और घुसपैठियों को ढेर किया था।

सीमा पार से लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिशों के मद्देनजर पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी और सर्च ऑपरेशन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *