बालोद। जिले के ग्राम बिरेतरा के किसान प्रीतम यादव (46 वर्ष) पिता स्व. लोकनाथ यादव साइबर ठगी का शिकार हो गए। अज्ञात ठग ने उनके यूको बैंक खाते से 1 लाख 84 हजार रुपए निकाल लिए। मामले की शिकायत पर बालोद पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, प्रीतम यादव का खाता यूको बैंक शाखा बालोद में है, जिसमें उनका मोबाइल नंबर लिंक था।
22 अगस्त को अचानक उनका मोबाइल बंद हो गया। जब वे इसे मोबाइल दुकान पर दिखाने पहुंचे तो दुकानदार ने सिम पुराना होने की बात कहकर नया सिम लेने की सलाह दी। इसके बाद वे जियो कार्यालय बालोद पहुंचे और पुराने नंबर का डुप्लीकेट सिम लिया। कंपनी ने उन्हें बताया कि नया सिम 24 घंटे में एक्टिव होगा।23 अगस्त की रात करीब 11 बजे जब उनका मोबाइल चालू हुआ तो बैंक से आए कई मैसेज देख वे हैरान रह गए।
संदेशों में खाते से एक-एक कर पूरी राशि निकाले जाने की जानकारी थी। इसके बाद उन्हें पता चला कि किसी अज्ञात ठग ने पहले उनके मोबाइल नंबर को बंद कराया और फिर फर्जी सिम से उनके बैंक खाते तक पहुंच बनाकर संपूर्ण राशि निकाल ली।पुलिस ने प्रीतम यादव की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।