
रुद्रप्रयाग | उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के पास गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा और गोचर से पुलिस बल, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल मिले हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। अन्य लापता यात्रियों की तलाश जारी है। दुर्घटना के समय टेंपो ट्रैवलर में 18 लोग सवार थे और वाहन रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि,
“घोलतीर में 18 सीटर टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हुए हैं। मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं।”
घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं और पूरे अभियान की निगरानी स्वयं कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा लापता यात्रियों की खोजबीन तेज कर दी गई है। दुर्घटना की सटीक वजहों की जांच की जा रही है।