भिलाई। ओयो के बाद अब शहर के कुछ बड़े होटलों में भी देह व्यापार का धंधा शुरू हो चुका है यहां देह व्यापार में संलग्न युवतियों के अलावा प्रेमी जोड़े भी अय्याशी करने पहुंचते हैं। ऐसे ही एक मामले में वैशाली नगर स्थित एक होटल में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने ईसा होटल में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है।
जिसमें कुछ कपल सहित ग्राहको के साथ युवातियो को पुलिस में धर दबोचा है होटल में देह व्यापार होने की सूचना पुलिस को मिली थी इसके बाद पुलिस होटल मैनेजर मलिक सहित ग्राहको को लेकर वैशाली नगर थाने लेकर आ गई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है युवतियों के परिजनों को भी बुलवाया गया है।
पुलिस को लगातार वैशाली नगर इलाके में देह व्यापार होने की शिकायत मिल रही थी इसके बाद दुर्ग पुलिस ने तमाम होटल और लॉज पर निगरानी रखते हुए विशेष टीम बनाई थी इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वैशाली नगर के अंतर्गत एक होटल ईसा में कुछ युवतियां ग्राहक और कुछ लोग रुके हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने फौरन छापे मार कार्यवाही की और सभी को वैशाली नगर थाने लाकर पूछताछ करते हुए सभी के तमाम दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं तो वही उनके परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है।