भिलाई। 1 सितंबर 2025 से पूरे प्रदेश में दोपहिया सवारों को बिना हेलमेट के किसी भी पेट्रोल पंप में पेट्रोल देना पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हेलमेट की अनिवार्यता और पूरे प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर इस नियम को कठोरता से लागू किया गया है।
पहले दिन इसका खासा असर देखने को मिला भिलाई दुर्ग के सभी पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट के आए दो पहिया सवारों को निराश होकर लौटना पड़ा ऐसे दोपहिया सवार हेलमेट पहने पेट्रोल पंप में आए लोगों से हेलमट की मांग करते रहे। वही दोपहिया सवार पेट्रोल पंप कर्मचारियों से भी पेट्रोल देने की गुहार लगाते रहे और आइंदा से हेलमेट लगाकर आने की बातें भी पेट्रोल पंप कर्मचारियों से कहते रहे बावजूद इसके बिना हेलमेट के आए किसी भी दो पहिया सवार को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पेट्रोल नहीं दिया।
इससे ऐसे दो पहिया सवार चालक परेशान होते रहे जिनके द्वारा प्रशासन के नियमों को हल्के में लिया गया था। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर भी प्रशासन की पैनी निगाह थी कि ईनके द्वारा अपने लाभ के लिए बिना हेलमेट लगाए आए किसी भी दो पहिया सवार को पेट्रोल तो नहीं दिया जाता।
बहरहाल सभी पेट्रोल पंप में बोर्ड लगा दिए गए हैं कि बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा इसका सख्ती से पालन भी किया जा रहा है। किसी भी तरह की जोड़ तोड़ पेट्रोल पंपों में नहीं देखने को मिल रही है। देखना होगा कि हेलमेट की अनिवार्यता का यह नियम कब तक लागू रहता है। हेलमेट नहीं पहनने की मानसिकता बनाए लोग इसका तोड़ निकालने की कोशिश में भी लग चुके होंगे।