दुर्ग। चरोदा थाना क्षेत्र में 1 सितंबर की शाम एक ज्वेलरी शॉप में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। करीब शाम 4 बजे दो नकाबपोश युवक हथियार लेकर दुकान में घुसे और संचालक नितेश जैन को डराकर पैसों व जेवरात की मांग की।
लेकिन नितेश जैन ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का डटकर सामना किया। जब लुटेरों को लगा कि उनकी बंदूक से दुकानदार नहीं डर रहा और वह उन्हें पकड़ भी सकता है, तो दोनों आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले।
सीसीटीवी में कैद वारदात
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया।
रायपुर से एक आरोपी गिरफ्तार
इसी बीच रायपुर में हुई एक और लूट की वारदात में बदमाश पकड़ा गया। राहगीरों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, जिसमें एक आरोपी भाग निकला जबकि दूसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में उसने चरोदा और रायपुर दोनों लूटकांड में शामिल होने की बात कबूल की।
पुलिस की कार्रवाई जारी
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि चरोदा की घटना में दुकानदार की सूझबूझ से लूट का प्रयास नाकाम रहा। रायपुर से गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और फरार साथी की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस को भरोसा है कि सीसीटीवी और अन्य सुरागों के आधार पर जल्द ही दूसरा आरोपी भी गिरफ्त में आ जाएगा।