भिलाई। गुरुवार सुबह खुर्सीपार और नंदिनी रोड स्थित बेदी कॉलोनी में मोबाइल चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है अज्ञात चोरों ने घर वालों की मौजूदगी में ही घर में घुसकर मोबाइल को चोरी कर लिया। चोरी की इस घटना के दौरान घर वाले अपने कार्यों में व्यस्त थे जिसका फायदा चोरों ने उठाया। घर से मोबाइल चोरी कर निकल रहे अज्ञात लोगों को देखकर अन्य लोगों ने पूछताछ की तो लोगों को इन चोरों द्वारा गुमराह कर दिया गया|
कुर्सीपार में मोबाइल चोरी करने के उपरांत अज्ञात चोर बेदी कॉलोनी पहुंचे और यहां भी मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया पीड़ितों ने इस घटना की रिपोर्ट थाना छावनी में दर्ज कर दी है।और पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत करा दिया है।
रिपोर्ट के आधार पर छावनी थाना पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। मोबाइल चोरी की इस घटना में एक आईफोन भी शामिल है। थाने में मौजूद पीड़ितों और समाजसेवी सुमनशील ने घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बहरहाल इस घटना के बाद कहा जा सकता है कि शहर में चोरों के हौसले बुलंद है जो दिनदहाड़े इस तरह चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।