भिलाई। भिलाई में सेक्टर 7 अंडरब्रिज के पास नाले में एक शेफ का शव मिला है शव के सिर में चोट के निशान हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। वही शव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की मौत कहीं और हुई है और शव को यहां नाले में लाकर फेंका गया है। मृतक की पहचान कोलकाता निवासी सुरजीत के रूप में हुई है वह भिलाई में रहकर शेफ का काम किया करता था।
गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा और डायल 112 को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मरचुरी भेज दिया है। पुलिस को शुरुआती जांच में मृतक के सिर में गहरी चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव का बारीकी से परीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
पुलिस और फोरेंसिक टीम की संयुक्त जांच से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या है या हादसा वहीं मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। गौरतलब है कि इस स्थान में असामाजिक तत्वों और प्रेमी जोड़ों का जमावड़ा लगा रहता है रात में अंडरब्रिज पूरी तरह से अंधकार में डूबा रहता है। शराबखोरी के लिए भी लोग यहां आना पसंद करते हैं। बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या है या फिर हादसा।