जीएसटी कटौती का असर खत्म, फिर बढ़े सोना-चांदी के दाम

नई दिल्ली | सोने-चांदी की कीमतों में फिर से तेजी देखी जा रही है। गुरुवार को जीएसटी दरों में कटौती से जो राहत उपभोक्ताओं को मिली थी, वह ज्यादा देर टिक नहीं सकी। आज 5 सितंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों ही चढ़ान पर हैं।

सोना 107 हजार के पार

सुबह 10:16 बजे तक एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना 106,928 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जो पिछले बंद भाव 106,417 रुपये की तुलना में 511 रुपये ज्यादा है। कारोबार के दौरान सोना 106,639 रुपये के लो और 106,928 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचा।

चांदी में भी 650 रुपये की छलांग

चांदी ने भी मजबूती दिखाई। सुबह 10:18 बजे तक चांदी का भाव 123,300 रुपये प्रति किलो रहा, जो कल के 122,644 रुपये से 656 रुपये ज्यादा है। कारोबार में चांदी ने 123,300 रुपये का लो और 123,430 रुपये का हाई छुआ।

शहरवार भाव (5 सितंबर)

शहरसोना (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किलो)
पटना107,000124,190
जयपुर107,080124,230
कानपुर107,130124,280
लखनऊ107,130124,280
भोपाल107,210124,380
इंदौर107,210124,380
चंडीगढ़107,100124,250
रायपुर107,080124,230

तेजी की वजह

विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजार में अनिश्चितता और डॉलर के उतार-चढ़ाव से सोने-चांदी के दाम पर असर पड़ रहा है। वहीं घरेलू बाजार में त्योहारी सीजन की मांग ने भी कीमतों को सहारा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *