यूएन महासभा: पीएम मोदी नहीं होंगे शामिल, विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

नई दिल्ली/न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र की हाई-लेवल जनरल डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 27 सितंबर को विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को जारी संशोधित अस्थायी सूची में इस बदलाव की पुष्टि की गई।

पहले की सूची के अनुसार पीएम मोदी 26 सितंबर को भाषण देने वाले थे, लेकिन अब विदेश मंत्री जयशंकर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू हो रहा है, जबकि हाई-लेवल जनरल डिबेट 23 से 29 सितंबर तक आयोजित होगी।

इस ऐतिहासिक सत्र की थीम “बेटर टुगेदर: 80 इयर्स एंड मोर फॉर पीस, डेवलपमेंट एंड ह्यूमन राइट्स” रखी गई है। इस साल संयुक्त राष्ट्र अपनी 80वीं वर्षगांठ भी मना रहा है, जिसके तहत 22 सितंबर को विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।

परंपरा के अनुसार, 23 सितंबर को पहला भाषण ब्राज़ील का होगा, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सभा को संबोधित करेंगे। यह ट्रंप का पुनः राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पहला UNGA संबोधन होगा। इसी सप्ताह 24 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन आयोजित होगा। 26 सितंबर को चीन, इज़रायल, पाकिस्तान और बांग्लादेश के नेता भाषण देंगे, जबकि 27 सितंबर को विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का पक्ष मजबूती से प्रस्तुत करेंगे।

इस बार का महासत्र कई अहम मुद्दों पर केंद्रित रहेगा। जलवायु परिवर्तन, यूक्रेन युद्ध, इज़रायल-हमास संघर्ष, और विश्व महिला सम्मेलन की 30वीं वर्षगांठ प्रमुख विषय होंगे। साथ ही, वैश्विक व्यापार और रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय समीकरणों पर भी गहन चर्चा की उम्मीद है।

गौरतलब है कि इस वर्ष की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने वॉशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की थी। ट्रंप प्रशासन ने भारत पर कई टैरिफ लगाए हैं, जिनमें रूस से तेल आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क शामिल है। विशेषज्ञों का मानना है कि UNGA के मंच पर भारत अपने रणनीतिक दृष्टिकोण, वैश्विक शांति, विकास और जलवायु न्याय जैसे मुद्दों पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करेगा।

अब सभी की निगाहें 27 सितंबर पर टिकी हैं, जब विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर वैश्विक मंच पर भारत की आवाज बुलंद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *