दुर्ग। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी से एसआर हॉस्पिटल एंड कॉलेज चिखली दुर्ग में गणेश चतुर्थी का महापर्व पूरे विधि विधान और हर्षोउल्लास के साथ विविध धार्मिक आयोजनों के बीच मनाया गया। अस्पताल परिसर में भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित की गई थी। सुबह शाम अस्पताल के चेयरमैन, डायरेक्टर स्टाफ सहित यहां भर्ती मरीजों के परिजनों द्वारा भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर विधिवत आरती की गई।
पूजा अर्चना का यह कम अनंत चतुर्दशी तक निरंतर जारी रहा। अनंत चतुर्दशी के एक दिन पूर्व यूपी से आए आचार्य पंडित जितेंद्र नाथ द्वारा विधिवत हवन पूजन संपन्न कराया गया हवन पूजन के उपरांत अस्पताल परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने बड़ी संख्या में भक्त यहां उपस्थित हुए। शनिवार अनंत चतुर्दशी के दिन महागणेश की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी ने सभी की सुख समृद्धि खुशहाली के लिए भगवान गणेश और माता रिद्धि सिद्धि से आशीर्वाद मांगा।
और कहा कि भगवान गणेश सभी के संकट दूर कर उनकी झोली खुशहाली से भर दें। तत्पश्चात् भगवान गणेश का जयकारा लगाते हुए चेयरमैन संजय तिवारी डायरेक्टर अजय तिवारी सहित अन्य प्रमुख लोगों और अस्पताल के स्टाफ द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया गया प्रतिमा विसर्जन के पूर्व नदी किनारे भगवान गणेश की पूजा कर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाए गए। इस अवसर पर विशेष रूप से उत्तर प्रदेश से आए आचार्य पंडित जितेंद्र नाथ और अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी।