भिलाई। जामुल थाना पुलिस ने चोरी के मामले में मां बेटे को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से लाखों रुपए के जेवरात बरामद किए गए हैं। बेटा सूने घरों में चोरी करता और मां चोरी से प्राप्त हुए जेवरातों को खपाने का काम करती थी।
आरोपी दिशू जगत ने गणेश नगर जामुल में एक सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। और यहां से लाखों रुपए के जेवरात पार किए थे। जिस मां बेटे ने मिलकर दंतेवाड़ा में बेच दिया था और कुछ जेवरातों को गिरवी रखा था।
जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी ने चोरी के जेवर बेचने से मिले रुपए से एक आईफोन भी खरीदा था। बहरहाल अपनी तरह का यह एक अलग मामला है पुलिस ने दोनों आरोपियों मां बेटे को जेल भेज दिया है।