चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेला गांव स्थित बुरजूवा पहाड़ी में रविवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मौके से एक एसएलआर बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस कप्तान राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि रेला-पराल इलाके में नक्सलियों के सक्रिय सदस्य मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई।
पुलिस ने पूरे पहाड़ी क्षेत्र को घेराबंदी कर भागने के रास्ते बंद करने की कोशिश की। मुठभेड़ में मारा गया अमित हांसदा इलाके का कुख्यात नक्सली था और उस पर कई संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज थे।
एसपी राकेश रंजन ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है और अभियान अभी जारी है।