भिलाई।नगर पालिक निगम भिलाई के जोन-1 अंतर्गत पंचमुखी हनुमान मंदिर मॉडल टाउन के सामने चाट, गुपचुप, फल वालो द्वारा सड़क बाधित कर दुकाने संचालित की जा रही थी, जिसके कारण आवागमन बाधित हो रहा था| स्थानीय लोगो द्वारा इसकी शिकायत टीएल जनदर्शन मे की गई थी| निगम द्वारा दुकान संचालको को कई बार स्वयं से दुकान हटाने के लिए बोला गया था। लेकिन निगम के आदेश का सड़क बाधित कर ठेला लगा रहे लोगों पर कोई असर नहीं हुआ।
निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला एवं उनकी टीम द्वारा उक्त दुकानो को हटाने की कारवाई की गई| सभी दुकानों को रोड बाधित क्षेत्र से हटाया गया| कार्रवाई के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी संजीव तिवारी, शशांक सिंह, इमान सिंह कन्नौज, यश मेश्राम, मंगल जांगड़े, राजेंद्र सिंह, गोकर्ण, विष्णु सोनी आदि उपस्थित थे।
गौरतलब है कि पूरे शहर में ठेले वालों द्वारा सड़क में ठेला लगाकर व्यापार किया जाता है जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित रहता है। और दुर्घटना होने की संभावना बने रहती है नगर निगम द्वारा ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाती है लेकिन निगम की कार्रवाई हमेशा बेअसर रहती है निगम की टीम के जाते ही ठेले वाले फिर से सड़क पर ठेला लगाकर व्यापार करना शुरू कर देते हैं। जिसकी वजह से यह पूरी कार्रवाई खानापूर्ति साबित हो रही है।