एशिया कप 2025: कुलदीप यादव की गेंदबाजी से चमका भारत, 7 साल बाद मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में विजयी आगाज किया। यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले (IND vs UAE) में भारत ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के नायक बने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, जिन्होंने अपने जादुई स्पेल से विपक्षी टीम को धराशायी कर दिया।

कुलदीप का कमाल

  • 2.1 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट झटके।
  • एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मैच पलटा।
  • 7 साल बाद टी20I में मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड।
  • एशिया कप में 4वीं बार 3 विकेट हॉल लेकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

कुलदीप ने आखिरी बार जून 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल खेला था। लंबे अंतराल के बाद वापसी करते हुए उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम और हर्षित कौशिक को लगातार आउट कर विपक्ष को बैकफुट पर धकेल दिया।

जडेजा के करीब पहुँचे कुलदीप
एशिया कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार तीन विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा (5 बार) के नाम है। अब कुलदीप (4 बार) इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

किसे दिया जीत का श्रेय?
मैच के बाद कुलदीप यादव ने कहा— “मैं अपने ट्रेनर एड्रियन को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं फिटनेस और गेंदबाजी पर लगातार काम कर रहा था। मेरा लक्ष्य सिर्फ सही लेंथ हिट करना और बल्लेबाज की सोच को समझना रहता है।”

भारत ने इस जीत के साथ एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत कर दी है और खिताब की दावेदारी मजबूत कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *