बारिश से उफने नाले में मछली पकड़ना पड़ा भारी, दो युवकों की मौत

भिलाई। जुनवानी स्थित नाले में बीती रात दो लोग बह गए। दोनों यहां मछली पकड़ने पहुंचे थे और एक का पैर फिसला और तेज बहाव में बहता चला गया। वहीं दूसरा युवक उसे बचाने के लिए कूदा लेकिन वह भी बह गया। हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम रात से ही रेस्क्यू में जुटी हुई है।

घटना  जुनवानी रोड पर एमजे कॉलेज के पास नाले की है। भिलाई स्टील प्लांट से निकले इस नाले से प्लांट का गंदा पानी कुठेलाभाटा के ट्रीटमेंट प्लांट में साफ होता है। इन दिनों बारिश के कारण नाला उफान पर है। एमजे कॉलेज के पास नाले में एनिकट जैसा बना है। बारिश के कारण यहां बहाव भी काफी तेज है।  एनिकट पर पवन खुटेल व पिल्लू नाम के शख्स मछली पकड़ने पहुंचे थे।इन्होंने नाले में जाल बिछा रखा था। इस दौरान एक का पैर फिसला और वह बहने लगा।

इसके बाद उसे बचाने दूसरा भी कूदा लेकिन बचा नहीं पाया और वह भी बह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और इसके बाद एसडीआरएफ को भी दी गई। रात में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया। बुधवार की सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया। डूबे दोनों व्यक्ति के शव को एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद नाले से बाहर निकाला।

एक व्यक्ति के शव को पहले निकाल लिया गया था गुरुवार सुबह डूबे दूसरे व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया। गौरतलब है कि जुनवानी के इस नाले में अक्सर लोग मछली पकड़ने पहुंचते हैं। थोड़ी सी भी लापरवाही यहां बड़े हादसे का कारण बन सकती है अभी बरसात के दौरान नाला पूरी तरह से उफान पर है। नाले के समीप लोगों को आने से रोकने निगम प्रशासन को पहल किए जाने की जरूरत है। ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *