भिलाई। नेवई थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की हत्या करने वाले उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में तीन आरोपियों सहित एक विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया है। पूरी घटना स्टेशन मरोदा के स्कूल ग्राउंड परिसर में घटी। मृतक रोशन कुमार ठाकुर अपचारी बालक की बर्थडे पार्टी में गया हुआ था।
जहां अपचारी बालक के साथी पहले से मौजूद थे। यहां शराब पीने के बाद रोशन ठाकुर बर्थडे बॉय से गाली गलौज कर उसे मांरने लगा जिसका विरोध साथ बैठे युवकों ने किया बावजूद इसके मृतक अपचारी बालक को मारता रहा।
दोनों के बीच हो रही लड़ाई को देखकर साथ बैठे अपचारी बालक के साथी भी रोशन को मारने के लिए उठे।इसी दौरान अपचारी बालक और आकाश कुमार प्रसाद ने वहां पड़े सीमेंट के ईट को उठाकर मृतक के सिर में मारा सिर कुचल जाने से दोनों डर कर वहां से भाग गए गंभीर चोट लगने से मृतक रोशन ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई थी।