गरियाबांद में बड़ी मुठभेड़, 1 करोड़ के ईनामी बालाकृष्ण समेत 10 नक्सली ढेर

गरियाबांद | छत्तीसगढ़ के गरियाबांद जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हिंसक मुठभेड़ हुई, जिसमें कम से कम 10 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपये का इनामी सीसी मेंबर मॉडेम बालाकृष्ण उर्फ बालन्ना उर्फ रामचंद्र उर्फ राजेंद्र उर्फ गोलकोंडा राजेंद्र उर्फ चिन्नी उर्फ मनोज भी शिकार बने। बालाकृष्ण की उम्र 58 वर्ष थी और वह तेलंगाना के वारंगल जिले का निवासी था।

रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि गरियाबांद जिले के शोभा और मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में यह मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। इस अभियान में जिले के ई-30, एसटीएफ और कोबरा टीम को विशेष रूप से तैनात किया गया था।

एसपी निखिल राखेचा ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है और बताया कि मुठभेड़ की जगह पर कई नक्सली ढेर हुए हैं। सुरक्षा बलों के मुताबिक, इस अभियान में कई बड़े नक्सली भी मार गिराए गए हैं, जिससे इलाके में नक्सल गतिविधियों पर बड़ी चोट लगी है।

जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर यह नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों की सतर्कता और सक्रियता का नतीजा है। इस अभियान के बाद इलाके में शांति बहाल करने और नक्सलियों की हरकतों को नियंत्रित करने के लिए और कदम उठाए जाएंगे।

गरियाबांद में हुई यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है और इससे राज्य में सुरक्षा स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *