
रायपुर। राजधानी रायपुर में लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र और रोहित तोमर की गिरफ्तारी के लिए अब रायपुर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने जानकारी देने वालों को 5,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
तोमर ब्रदर्स पर थाना पुरानी बस्ती में भारतीय दंड संहिता की धारा 308(2), 111(1) और छत्तीसगढ़ ऋणियों संरक्षण अधिनियम की धारा 04 के तहत मामला दर्ज है। ये दोनों आरोपी 5 जून 2025 को अपराध कर फरार हो गए थे, और अब तक पुलिस को उनकी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है, जो आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। उल्लेखनीय है कि वीरेंद्र तोमर की पत्नी सुभ्रा तोमर पहले से ही जेल में है और उस पर भी संगठित अपराध की धाराओं में केस दर्ज है।
तोमर ब्रदर्स के खिलाफ रायपुर के कई थानों में कर्जखोरी, धमकी और ब्लैकमेलिंग जैसे संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज हैं।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इन आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।