दुर्ग से रिपोर्टिंग नाहीद शेख समीर:-
लोकतंत्र प्रहरी। छत्तीसगढ़ दुर्ग शहर की शिवनाथ नदी में प्रतिमा विसर्जन के बाद प्रतिमाओं और फूल मालाओं को हटाने जिला प्रशासन के आदेशानुसार नगर निगम की टीम तैनात की गई थी।जो नदी के साफ सफाई भी कर रही थी।
लेकिन शुक्रवार को शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ने से सफाई कार्य को अधूरे में छोड़ दिया गया। पास ही तैनात सुरक्षा कर्मी से जब बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सफाई कार्य में कर्मचारी तैनात किए गए थे लेकिन, शुक्रवार को शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसकी वजह से एनीकेट भर गया इसलिए सफाई कार्य को बीच में रोकना पड़ा।

आपको बता दें दुर्ग महमरा स्थित एनीकेट पूरी तरह लबालब भर गया है। जिससे यहां का आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध है। और दुसरी तरफ पानी के तेज बहाव के चलते विसर्जन की प्रतिमाएं एनीकेट पर फंसी हुई है। हर साल मानसून में मोंगरा जलाशय से पानी छोड़े जाने के बाद शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। जिससे महमरा और दुर्ग को जोड़ने वाला एनीकेट लबालब हो जाता है जिससे महमरा गांव के लोगों को लगभग 6 किलोमीटर की दुरी तय कर दुर्ग शहर में आना पड़ता है।

शनिवार को भी जब मौके का जायजा लेने पहुंचे तो वहां शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ा नजर आया और एनीकेट भर गया था। यहां सुरक्षा के लिहाज से दोनों तरफ के आवागमन का गेट बंद कर दिया गया है। फिलहाल शिवनाथ नदी का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है।शहर के लोग इस नज़ारे को देखने पहुंच रहे हैं जिससे महमरा एनीकेट के पास अच्छी खासी भीड़ जुट रही है।