लोकतंत्र प्रहरी। छत्तीसगढ़। दुर्ग. बिहार के बोधगया में महाबोधी महाविहार बौद्धो को सौंपें जाने की मांग को लेकर रविवार को बौद्ध समाज ने दुर्ग में रैली निकाल प्रदर्शन किया। बौद्ध समाज प्रमुख गुरुओं ने लोकतंत्र प्रहरी से चर्चा करते हुए कहा कि, बिहार राज्य के जिस स्थान पर सिद्धार्थ गौतम को ज्ञान प्राप्त हुआ था.उस महाबोधी को वहां के गैर बौद्धों से मुक्त कर बौद्धों को सौंपा जाए ताकि वहां बौद्ध धर्म की पद्धति के अनुसार पूजा अर्चना हो सके।

आपको बता दें, महाबोधी महाविहार बी.टी.एम.सी.एक्ट 1949 के तहत संचालित किया जा रहा है।जो कि बुद्ध के सिध्दांतों के विपरीत है.जिससे भारत सहित विश्व के बौद्धों की आस्था को आहत करते हैं। इसीलिए महाबोधी को बौद्धों को सौंपा जाए.इन्हीं मांगों को लेकर रविवार को बौद्ध समाज ने दुर्ग शंकर नगर बौद्ध विहार से विशाल प्रदर्शन रैली निकालकर दुर्ग जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और पटेल चौक पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

इस दौरान मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों को गुरुओं ने अपनी मांगे बताई और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आल इंडिया बुद्धिस्ट फोरम छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में बौद्ध समाज के लोग मौजूद रहे।