दूध हुआ सस्ता, घी-पनीर के भाव भी गिरे—मदर डेयरी की नई कीमतें जारी

नई दिल्ली। आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए मदर डेयरी ने अपने डेयरी और फूड प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी का ऐलान किया है। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। कंपनी ने बताया कि यह निर्णय सरकार के GST 2.0 सुधारों के बाद लिया गया है, जिसके तहत कई आवश्यक वस्तुओं पर कर घटाया गया है या पूरी तरह हटा दिया गया है।

मदर डेयरी ने कहा कि अब उसका लगभग पूरा पोर्टफोलियो जीरो टैक्स या 5% स्लैब में आता है। इसी के चलते कंपनी ने रोजमर्रा के कई उत्पादों के दाम कम कर दिए हैं।

नई कीमतें इस प्रकार हैं

  • 500 ग्राम मक्खन: अब 285 रुपये (पहले 305 रुपये)
  • बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम: अब 30 रुपये (पहले 35 रुपये)
  • 1 लीटर UHT टोंड दूध (टेट्रा पैक): अब 75 रुपये (पहले 77 रुपये)

हालांकि पॉली पैक दूध (फुल क्रीम, टोंड, गाय का दूध आदि) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि यह पहले से ही GST से मुक्त है।

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा कि कंपनी उपभोक्ताओं तक पूरे लाभ को पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। नई कीमतें लागू होने के बाद उपभोक्ताओं को मक्खन, पनीर, घी, मिल्कशेक और आइसक्रीम जैसे उत्पाद कम दाम पर मिल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *