गद्दी छोड़ कार्यक्रम में होंगे शामिल सहप्रभारी डॉ एस ए संपत कुमार ने लिया बैठक
लोकतंत्र प्रहरी।छत्तीसगढ़।दुर्ग.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट 18 सितंबर को दुर्ग आएंगे यहां वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत आम सभा करेंगे. इसको लेकर मंगलवार को दुर्ग कांग्रेस भवन में बैठक की गई। बैठक को लेकर जानकारी देते हुए
जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट व एआईसीसी महा सहसचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 सितम्बर गुरुवार को मिनीमाता चौक दुर्ग से बाईक रैली के साथ सभा स्थल गांधी चौक दुर्ग पहुंचेंगे ।
बाइक रैली में पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित अन्य नेता भी सभास्थल पहुचेंगे। आमसभा की तैयारी को लेकर दुर्ग में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर की बैठक छ्त्तीसगढ़ सह प्रभारी डॉ एस ए संपत कुमार ने लिया। इस दौरान दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर व पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र साहू उपस्थित रहे ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य 18 सितम्बर को दुर्ग में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर था। जब से दुर्ग में कार्यक्रम तय हुआ है प्रतिदिन अलग अलग बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। बैठक के बाद सहप्रभारी संपत कुमार ने मिनीमाता चौक पुलगांव फिर सभा स्थल गांधी चौक का भी दौरा कर स्थल निरीक्षण किया।
छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस के सहप्रभारी एस ए संपत कुमार ने कहा की भाजपा का मतदाताओं को धोखा देकर लोकतंत्र की हत्या कर जिस तरह देश में सरकार बनाई है वह पूरा देश जान गया है। जिस तरह देश में लोकसभा , महाराष्ट्र, हरियाणा , में चुनाव में धांधली कर मतदान के वोटो का प्रतिशत बढ़ाकर भाजपा ने अपनी जीत हासिल की.इसका राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबूत के साथ प्रस्तुत किया है।