Chhattisgarh Medical Colleges: 22 सितंबर से मेडिकल-डेंटल कॉलेजों में नया सत्र, कई सीटें अब भी खाली

Chhattisgarh Medical-Dental Colleges : राज्य के 14 मेडिकल और 7 डेंटल कॉलेजों में नया शैक्षणिक सत्र 22 सितंबर से शुरू होगा, लेकिन प्रवेश न भरने के कारण कई क्लासरूम खाली रहेंगे। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में करीब 90% एडमिशन पूरे हो चुके हैं, जबकि निजी कॉलेजों में सिर्फ 20% छात्रों ने ही प्रवेश लिया है। डेंटल कॉलेजों में स्थिति और भी कमजोर है—सरकारी में 35% व निजी में केवल 25% सीटें भरी हैं।

प्रदेश में पहले राउंड की काउंसलिंग 23 अगस्त को पूरी हुई थी। इसके बाद 13 से 16 सितंबर तक दूसरे राउंड की काउंसलिंग चली, फिर भी एमबीबीएस की 542 और बीडीएस की 396 सीटें खाली हैं। एनएमसी और डीसीआई ने तय तिथि के अनुसार कक्षाएं समय पर शुरू करना अनिवार्य किया है, इसलिए देर से आने वाले छात्रों के लिए अलग से अतिरिक्त क्लास का प्रावधान नहीं होगा।

इस साल राज्य के तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में 200 नई एमबीबीएस सीटें बढ़ाई गई हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 82% सीटें स्टेट कोटे की होती हैं। निजी कॉलेजों में 42.5–42.5% सीटें स्टेट व मैनेजमेंट कोटे और 15% सीटें एनआरआई कोटे के लिए आरक्षित हैं। स्टेट, मैनेजमेंट और एनआरआई कोटे की काउंसलिंग राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग करता है, जबकि 15% ऑल इंडिया कोटे की सीटें दिल्ली से और 3% सेंट्रल पूल सीटें केंद्र सरकार भरती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *