Bollywood Desk : बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण को बहुप्रतीक्षित साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ के सीक्वल से हटा दिया गया है। इस खबर की पुष्टि खुद वायजयंती मूवीज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर की।
प्रोडक्शन टीम ने बयान में लिखा, “यह आधिकारिक घोषणा है कि दीपिका पादुकोण अब Kalki 2898 AD के अगले भाग का हिस्सा नहीं होंगी। पहले भाग में साथ काम करने के बावजूद हम मजबूत साझेदारी नहीं बना सके। यह प्रोजेक्ट पूरी कमिटमेंट की मांग करता है। हम उन्हें भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
दीपिका पहले भाग में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ लीड रोल में थीं।
पहले भी बड़े प्रोजेक्ट से हट चुकीं
मई 2025 में दीपिका को निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से भी बाहर कर दिया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका ने सीमित 8 घंटे की शिफ्ट, ₹20 करोड़ फीस और मुनाफे में हिस्सेदारी की शर्तें रखी थीं, जिस पर विवाद हुआ। बाद में उनकी जगह तृप्ति डिमरी को साइन किया गया।
नए प्रोजेक्ट्स की तैयारी
हालांकि दो बड़े प्रोजेक्ट्स से बाहर होने के बावजूद दीपिका के करियर में नए अवसर खुल रहे हैं। चर्चा है कि वह निर्देशक एटली की आने वाली फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आ सकती हैं। इस फिल्म का टेंटेटिव नाम AA22xA6 बताया जा रहा है, लेकिन आधिकारिक घोषणा बाकी है।
‘कल्कि 2898 ए.डी.’ का महत्व
‘कल्कि 2898 ए.डी.’ एक हाई-बजट साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। पहला भाग काफी सफल और चर्चित रहा। अब इसके सीक्वल की कहानी में दीपिका की गैरमौजूदगी के कारण बड़े बदलाव संभव हैं।