राजिम से रायपुर तक नई मेमू रेल सेवा का शुभारंभ, क्षेत्र के लोगों को मिलेगा सस्ता और सुविधाजनक सफर

राजिम |  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजिम से रायपुर के बीच नई मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने राजिम-रायपुर-राजिम मेमू नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन का विस्तार राजिम तक किए जाने की भी घोषणा की।

नई रेल सेवा के शुरू होने से गरियाबंद, देवभोग और आसपास के ग्रामीण अंचलों के यात्रियों को राजधानी रायपुर तक किफायती और आरामदायक यात्रा का विकल्प उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे विद्यार्थियों, नौकरीपेशा वर्ग और व्यापारियों को विशेष सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि लगभग आठ वर्ष बाद राजिम ब्रॉडगेज रेल नेटवर्क से जुड़ गया है।

कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद सांसद मती रूपकुमारी चौधरी, अभनपुर विधायक इन्द्रकुमार साहू, राजिम विधायक रोहित साहू सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वर्तमान में लगभग 45,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं और वित्त वर्ष 2025–26 के बजट में 7,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे रेल सेवाओं का विस्तार और विकास तेज़ी से हो रहा है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 68766/68767 राजिम-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर 19 सितम्बर 2025 से नियमित समय-सारणी के अनुसार प्रतिदिन दोनों छोरों से संचालित होगी। इस ट्रेन में 6 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और 2 पावरकार सहित कुल 8 कोच होंगे।

नई रेल सेवा से न केवल दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि राजिम के धार्मिक और पर्यटन महत्व को भी नया आयाम मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *