भिलाई। नगर पालिका निगम भिलाई द्वारा कुरूद में बायोगैस प्लांट की स्थापना की जा रही है इसका विरोध अब शुरू हो गया है। बायोगैस प्लांट के विरोध में सुंदर विहार कॉलोनी घासीदास नगर और कुरूद के लोगों ने मशाल रैली निकाली रैली में शामिल पार्षदों ने कहा कि बायोगैस प्लांट का हर स्तर में विरोध किया जाएगा।
इन्होंने कहा कि हमें बायोगैस प्लांट का विरोध नहीं है लेकिन इसे शहर से दूर स्थापित किया जाए यह रहवासी क्षेत्र है प्लांट लगने से पर्यावरण प्रदूषण सहित अन्य समस्याएं पैदा होगी। लोगों ने कहा कि उनके द्वारा शुरू से ही बायोगैस प्लांट का विरोध किया जा रहा था उसके लिए प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी सूचित किया जा चुका है।
लेकिन कार्य की शुरुआत हो रही है मार्किंग का काम शुरू किया गया है। जिसका वे विरोध करते हैं। यहां किसी हाल में बायोगैस प्लांट की स्थापना नहीं होने दी जाएगी हमारी इस मांग को प्रशासन द्वारा अनसुना कर दिया गया।
वही नगर पालिका निगम भिलाई के जनसंपर्क अधिकारी तिलेश्वर साहू ने कहा कि सीबीजी प्लांट का निर्माण भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण जनता की सुविधा के लिए किया जा रहा है अतः सभी को सहयोग करना चाहिए।