भिलाई। वार्ड क्रमांक 29 अर्जुन नगर वृंदानगर की सैकड़ो महिलाओं ने बिजली बिल ज्यादा आने से आक्रोशित होकर शुक्रवार को बैकुंठ धाम विद्युत मंडल कार्यालय में प्रदर्शन किया। महिलाओं और उनके साथ आए पुरुषों का कहना था कि जब से घरों में नया स्मार्ट विद्युत मीटर लगाया गया है तब से बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है हमारे द्वारा पूर्व में उतनी ही बिजली खपत की जाती थी जितनी आज की जा रही है पहले बिजली बिल काम आता था लेकिन नया मीटर लगते ही बिल दो गुना तीन गुना आ रहा है।
महिलाएं अपने साथ घरों के बिजली बिल भी लेकर विद्युत मंडल कार्यालय पहुंची थी। विद्युत मंडल कार्यालय परिसर में काफी देर प्रदर्शन नारेबाजी करने के उपरांत राजेश्वर राव और योगेश राव के नेतृत्व में आए लोगों ने यहां के अधिकारी गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। और स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत करी।
इन्होंने कहा कि वह स्लम बस्ती के लोग हैं रोजी मजदूरी का काम करते हैं इतना ज्यादा बिजली के बिल का भुगतान कैसे करेंगे यह सोचकर हमारी मानसिक स्थिति बिगड़ रही है। वहीं विद्युत मंडल के अधिकारी गुप्ता ने लोकतंत्र प्रहरी से चर्चा करते हुए बताया कि शासन बिजली उपभोक्ता को उत्पादक बनाने की तैयारी कर रहा है। स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल ज्यादा आने जैसी कोई बात नहीं है लोग अभी इस प्रक्रिया को समझ नहीं रहे हैं। जिसके कारण इनके द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।