छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म करने सरकार का संकल्प, निवेश और विकास पर सीएम साय का फोकस

रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को सुदर्शन चैनल के एक विशेष कार्यक्रम में कहा कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है। उन्होंने बताया कि ज्वाइंट टास्क फोर्स के जरिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और अब तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 327 गांव आबाद हो चुके हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है, ताकि निर्दोष लोगों की हत्याएं थम सकें और आमजन सुरक्षित महसूस करें।

विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ का विज़न

सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का संकल्प ही छत्तीसगढ़ सरकार का भी संकल्प है। “अंजोर विज़न 2047” डॉक्यूमेंट के माध्यम से राज्य को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए हर संभव प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को इस दिशा में सहयोग करना चाहिए।

बस्तर में विकास की नई राह

बस्तर के आदिवासी इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बस्तर ओलंपिक और बस्तर पंडुम जैसे आयोजन हो रहे हैं, जिसमें अब तक 1.65 लाख लोग शामिल होकर विकास की इच्छा जताई है। तेंदूपत्ता खरीद को सहकारी समितियों के जरिये सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि वनवासियों को सीधा लाभ मिले।

7 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

हाल ही में हुई अपनी जापान और कोरिया यात्रा का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि करीब 150 विदेशी उद्यमियों से संपर्क हुआ है और अगले 6–7 महीनों में लगभग 7 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। नई उद्योग नीति में रोजगार को प्राथमिकता दी गई है। छत्तीसगढ़ की 44% भूमि वनाच्छादित है, जो हर्बल और आयुर्वेदिक उद्योगों के लिए अपार अवसर देती है।

शिक्षा और स्वास्थ्य में बड़ा विस्तार

साय ने कहा कि प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज, IIT, NIT, IIM और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना हो चुकी है। अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान से एम्स रायपुर खुला, जिससे अब स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्थानीय 18 भाषाओं में पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

गौवंश की रक्षा पर जोर

सीएम ने अपील की कि लोग गायों को लावारिस न छोड़ें, क्योंकि इससे दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि गोचर भूमि पर अवैध कब्जे हटाने के लिए सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है और किसी भी शिकायत पर तुरंत भूमि खाली कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते छत्तीसगढ़ को देश-दुनिया में नई पहचान दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *