बेमेतरा। जिले में अवैध मदिरा विक्रय और चखना सेंटरों के विरुद्ध जिला प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को आबकारी विभाग वृत्त बेमेतरा, पुलिस विभाग और नगर पालिका बेमेतरा की संयुक्त टीम ने बिलई बायपास रोड, पिकरीपारा क्षेत्र में दबिश देकर अवैध अहाता संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है।
सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में अवैध अहाता पाए जाने पर आबकारी अधिनियम की धारा 36 (सी) के तहत जमानती प्रकरण कायम किया गया। टीम द्वारा मौके पर जांच-पड़ताल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई और स्थानीय लोगों को भी अवैध शराब व्यापार एवं चखना सेंटरों के खिलाफ सहयोग देने की अपील की गई।
इस अभियान में आबकारी वृत्त बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक वीणा भंडारी, आबकारी आरक्षक संतोष अहिरवार, वाहन चालक पूर्णानंद सोम, पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक रघुराज यदु एवं आरक्षक संतोष शामिल रहे। साथ ही नगर पालिका बेमेतरा से साहू, पटेल सर और पवार का भी सराहनीय योगदान रहा।
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध मदिरा धारण, संग्रहन और विक्रय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापामार कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों को भी अपील की गई है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें।समाज में नशामुक्त वातावरण बनाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।