नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आयुष्मान भारत योजना के सात वर्ष पूरे होने के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस योजना की उपलब्धियों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता और किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित की है और इसके माध्यम से भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में क्रांति का गवाह बन रहा है।
प्रधानमंत्री ने पोस्ट में कहा कि इस योजना ने वित्तीय सुरक्षा, सार्वभौमिक पहुंच और सम्मानजनक देखभाल सुनिश्चित कर भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की नई परिभाषा गढ़ी है। उन्होंने बताया कि यह पहल दिखाती है कि पैमाना, करुणा और तकनीक मानव सशक्तिकरण को और आगे बढ़ा सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है, गरीब और कमजोर वर्ग के 50 करोड़ से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करती है। योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलता है, जो अस्पताल में भर्ती होने पर लागू होता है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल को सस्ता, सुलभ और सम्मानजनक बनाना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना को जन स्वास्थ्य में दूरदर्शी नीतियों का उदाहरण बताते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में क्रांति लाने वाली पहल है और देश के लोगों को वित्तीय सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रही है।