Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर फाइनल की दौड़ में अपनी जगह मजबूत की। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 133/8 का स्कोर ही बना सकी। शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके, जबकि हुसैन तलात और हरीस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए। श्रीलंका के लिए कमिंदु मेंडिस ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।
जवाब में पाकिस्तान ने 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पाकिस्तान के दो मैचों में दो अंक हो गए हैं और फाइनल में पहुंचने की संभावना अब भी कायम है।
फाइनल की संभावनाएँ
पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अंतिम सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश को हराना होगा। यदि बांग्लादेश भारत को हराता है, तो उनके 4 अंक हो जाएंगे और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हराना और भारत को श्रीलंका से हारना जरूरी होगा।
तीन टीमों के 4-4 अंक होने की स्थिति में फाइनलिस्ट का फैसला नेट रन रेट (NRR) के आधार पर होगा। वहीं, अगर पाकिस्तान बांग्लादेश से हारता है और भारत दोनों मैच हार जाता है, तो बांग्लादेश सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा और भारत, श्रीलंका व पाकिस्तान के बीच दूसरा फाइनलिस्ट NRR से तय होगा।
अगले मुकाबले
- बुधवार: भारत बनाम बांग्लादेश
- गुरुवार: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
- शुक्रवार: भारत बनाम श्रीलंका (सुपर-4 का आखिरी मैच)
पाकिस्तान की जीत ने सुपर-4 में मुकाबलों को और रोमांचक बना दिया है, और अब हर टीम के लिए फाइनल की राह मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हो गई है।