भिलाई | बीएसपी के ऑफिसर एसोसिएशन (ओए) के चुनाव में नरेंद्र कुमार बंछोर पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए है। लगातार तीन बार जीतने के बाद चौथी बार उनके खिलाफ कोई भी चुनाव लड़ने मैदान में आया ही नहीं था।

इस बार वे फिर बड़े मार्जिन से चुनाव जीते हैं।इस अवसर पर विजय यचुरी (भूतपूर्व यूनियन अध्यक्ष, एसबीआई),विष्णु पाठक(पूर्व विधायक प्रतिनिधि रिसाली ),रमेश गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकतंत्र प्रहरी अख़बार एवं न्यूज चैनल के प्रमुख संपादक एवं एस.आर. हॉस्पिटल के चेयरमैन संजय तिवारी अपनी टीम के साथ (ओए) दफ्तर में पहुंचकर अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर का स्वागत व सम्मान किया।