लोकतंत्र प्रहरी।दुर्ग | युवाओं में बढ़ती नशे की लत से नशीली दवाओं का कारोबार बड़ी तेजी से फलफूल रहा है। हालाकि, पुलिस इसके रोकथाम के लिए ऑपरेशन “विश्वास” चला रही है.बावजूद कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।आये दिन पुलिस विभाग नशे के सौदागरों को धर दबोच रही है.आज बुधवार को फिर पुलिस ने दुर्ग शहर से एक आरोपी को नशे के सामान और नगदी के साथ पकड़ा है।
आरोपी के कब्जे से 7 नग सफेद प्लास्टिक की बोरियों में नशीली दवाई बरामद की गई है।आरोपी वैभव खण्डेलवाल को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।आरोपी वैभव खण्डेलवाल एवं कुणाल यादव के द्वारा मेमोरेण्डम कथन में बताए अनुसार पुलिस की टीम अन्य आरोपी बैगापारा निवासी आदित्य शर्मा की पतासाजी हेतु रवाना हुई।
मुखबीर की सूचना पर आदित्य शर्मा को बैगा पारा मिनी स्टेडियम के पास से पकड़ा । पुछताछ में आरोपी के पास से अल्प्राजोलम टेबलेट का 2 नग खाली डिब्बा दोनो खाली डिब्बा मे बैच नंबर T251153 लिखा हुआ है एवं अल्प्राजोलम टेबलेट का बिक्री रकम नगद 1300 रूपया जप्त किया गया है।आरोपी के खिलाफ पद्मनाभपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश किया गया।
आपको बता दें, पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन “विश्वास”में लगातार नशे के सौदागरों को पकड़ा जा रहा है.आज पांचवें आरोपी को भी एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया गया है।