बिलासपुर | नवरात्रि और दशहरा के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ी राहत दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर से कोरबा के बीच “पूजा स्पेशल ट्रेन” चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक रोजाना चलेगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों में यात्रियों का दबाव बढ़ जाता है, ऐसे में यह विशेष सेवा भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को सुरक्षित व समय पर गंतव्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
पूजा स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 08203) का शेड्यूल
- रूट: बिलासपुर → कोरबा
- प्रस्थान समय: शाम 6:00 बजे बिलासपुर से
- आगमन समय: रात 8:30 बजे कोरबा में
- अवधि: 4 दिन (30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक)
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:
गतौरा, जयरामनगर, कोटमी सोनार, अकलतरा, कापन, जांजगीर नैला, चांपा, बालपुर हाल्ट, कोठारी, मड़वारानी, सरगबुंदिया, उरगा और अंत में कोरबा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अग्रिम टिकट बुक कर इस सुविधा का लाभ उठाएं। त्योहारों के समय यह ट्रेन यात्रियों के सफर को और सुगम बनाएगी।