indigo Flight :  इंडिगो विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों में डर का माहौल

नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर मुंबई से आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-762 को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। यह धमकी सुबह लगभग 8 बजे प्राप्त हुई। सूचना मिलने के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई और विमान की लैंडिंग के समय सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया।

इस फ्लाइट में करीब 200 यात्री सवार थे। धमकी मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी डिक्लेयर कर दी गई। सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की और उसके बाद गहन तलाशी ली गई। यात्रियों के सामान की भी बारीकी से जांच की गई। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई, और धमकी ‘नॉन-स्पेसिफिक’ पाई गई, यानी किसी स्पष्ट खतरे की जानकारी नहीं थी।

इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा खतरे के मद्देनजर सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को उड़ान भरने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच में पूरा सहयोग किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए उन्हें जलपान उपलब्ध कराया गया और नियमित अपडेट शेयर किए गए। दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच पूरी होने तक सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *