भारत-पाकिस्तान फाइनल विवाद: नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लौटाने का बीसीसीआई का कड़ा आदेश

दुबई: भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपने नाम किया, लेकिन जीत का जश्न विवादास्पद मोड़ लेने के कारण अधूरा रह गया। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी देने से इंकार कर दिया। नकवी ट्रॉफी लेकर मैदान से चले गए, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें अल्टीमेटम दिया और आईसीसी से शिकायत करने की तैयारी की है।

फाइनल के दौरान भारतीय खिलाड़ी और उनके परिवार मैदान पर मौजूद थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव की पत्नी और मुख्य कोच गौतम गंभीर की परिवार सदस्य भी जश्न में शामिल थे। बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि टीम नकवी से पुरस्कार नहीं लेगी, क्योंकि वह भारत विरोधी रवैये के लिए जाने जाते हैं।

नकवी ने पहले ही एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के प्रति सहानुभूति दिखाने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव पर आईसीसी लेवल चार का अपराध लगाने की धमकी दी थी। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

व्यक्तिगत प्रायोजक पुरस्कारों का वितरण खालिद अल जरूनी और साइमन डाउल द्वारा किया गया। पाकिस्तानी टीम ने अपने पुरस्कार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल से लिए। आईसीसी ने बताया कि भारतीय टीम ने अपने पुरस्कार लेने से इंकार किया है और इस मामले को ICC आचार संहिता के तहत देखा जाएगा।

भारतीय टीम ने यह खिताब रिकॉर्ड नौवीं बार अपने नाम किया। किसी अन्य टीम ने इसे इतनी बार नहीं जीता। श्रीलंका ने छह बार और पाकिस्तान दो बार यह खिताब जीता है।

बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि एशिया कप 2025 की ट्रॉफी पर भारत का पूर्ण हक है और किसी को इसे अपने साथ ले जाने का अधिकार नहीं है। नवंबर में होने वाली एसीसी बैठक में बीसीसीआई नकवी और पीसीबी चेयरमैन के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएगा।

इस विवादित घटना ने एशिया कप 2025 की जीत के उत्सव को विवादास्पद बना दिया, लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह ऐतिहासिक खिताब अभी भी गर्व का कारण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *