
दुर्ग।
दुर्ग की व्यस्ततम बाजार इंदिरा मार्केट में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खत्री इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना करीब सुबह 11:30 बजे की है, जब दुकान से धुएं का गुबार उठता देखा गया।
सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और तीन फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास की दुकानों को तुरंत खाली कराया गया।
अब तक की जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी मानी जा रही है, हालांकि आग लगने के वास्तविक कारण की जांच जारी है। दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान और उपकरण जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बाजार क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम कर्मी और पुलिस भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।