भिलाई नगर | भिलाई नगर में श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा 12 सितंबर को सेक्टर-9 चौक पर विशाल भगवा ध्वजारोहण किया जाएगा। यह आयोजन समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के जन्मदिवस के अवसर पर रखा गया है।
समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर और जिलाध्यक्ष मदन सेन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण से होगा। इसके बाद सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर समिति ने सभी रामभक्तों, सनातनियों और धार्मिक संगठनों से जुड़े सदस्यों से बड़ी संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है।