प्रशांत महासागर में समा गया कारों से भरा जहाज! 3,000 वाहन और 800 EV के साथ लगी भीषण आग

प्रशांत महासागर में एक बड़ा समुद्री हादसा सामने आया है। ‘मॉर्निंग मिडास’ नामक एक मालवाहक जहाज जो चीन से मेक्सिको जा रहा था, भीषण आग लगने के बाद समंदर में डूब गया। इस जहाज में कुल 3,000 नए वाहन, जिनमें लगभग 800 इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) शामिल थे, पूरी तरह से तबाह हो गए।

लंदन स्थित शिपिंग कंपनी Zodiac Maritime के अनुसार, यह हादसा अलास्का के अलेउतियन द्वीप श्रृंखला के पास अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में हुआ। जहाज 3 जून को अलास्का तट से करीब 300 मील दूर था, जब इसमें आग लग गई। तेज़ हवाओं और खराब मौसम के कारण आग तेजी से फैलती गई और कंट्रोल के बाहर हो गई।

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जहाज 415 मील दूर, 16,404 फीट गहरे समंदर में पूरी तरह डूब गया। अमेरिकी तटरक्षक बल ने बताया कि जहाज के डेक पर रखे EV वाहनों से धुएं के बड़े-बड़े गुबार निकलते देखे गए।

आग लगने के बाद जहाज से संकट चेतावनी (Distress Signal) भेजी गई थी, जिसके बाद 22 सदस्यीय चालक दल को एक पास से गुजर रहे व्यापारी जहाज ने सुरक्षित निकाल लिया। कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, यह राहत की बात रही।

तटरक्षक बल के प्रवक्ता कैमरन स्नेल ने बताया कि प्रदूषण को रोकने के लिए इलाके में रिस्पॉन्स टग्स और उपकरण भेजे गए हैं। जहाज की प्रबंधन कंपनी Zodiac Maritime ने भी अतिरिक्त सहायता भेजने की बात कही है।

हालांकि आग लगने की सटीक वजह सामने नहीं आई है, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों में लगी बैटरियों को आग फैलने की एक बड़ी वजह माना जा रहा है। यह सवाल अब एक बार फिर उठने लगा है कि EVs के ट्रांसपोर्टेशन में कितनी सुरक्षा बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *