
लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण न केवल चौथा टेस्ट अधूरा छोड़कर बाहर हो गए, बल्कि अब वह शेष सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। यह चोट भारतीय टीम की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों के लिए तगड़ा झटका है।
पहले दिन का खेल भारतीय पारी के 68वें ओवर में उस समय थम गया, जब क्रिस वोक्स की एक अंदर आती गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके दाहिने पैर के अंगूठे पर जोर से लग गई। दर्द से कराहते पंत ने जैसे-तैसे 37 रन तक बल्लेबाजी की, लेकिन सूजन और खून निकलने के बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि, 6 हफ्ते आराम की सलाह
मैच के बाद स्कैन रिपोर्ट्स में पंत के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 6 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में पंत का सीरीज के बाकी बचे मैचों में खेलना नामुमकिन हो गया है।
ईशान किशन बनेंगे पंत के कवर
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को सीरीज के अंतिम टेस्ट के लिए कवर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। ईशान भारत के लिए पहले भी दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने विकेट के पीछे और बल्लेबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।
पंत-सुदर्शन की 72 रनों की अहम साझेदारी
चोटिल होने से पहले पंत ने युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी निभाई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुदर्शन ने कहा, “पंत भाई बहुत ही शानदार लय में थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें खेल छोड़ना पड़ा। वह काफी दर्द में थे।”
भारत पर सीरीज हार का खतरा
टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है। सीरीज जीतने के लिए भारत को हर हाल में चौथा और पांचवां टेस्ट जीतना होगा। पंत जैसे मैच विनर की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के सामने चुनौती और बढ़ गई है।