मन्नत पूरी करने मां बमलेश्वरी दर्शन के लिए पैदल डोंगरगढ़ जा रही युवती की सड़क हादसे में मौत

लोकतंत्र प्रहरी।भिलाई : भिलाई से अपनी मन्नत पूरी करने मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए पैदल डोंगरगढ़ जा रही युवती की मंगलवार को  सड़क हादसे में मौत हो गई। नेशनल हाईवे रोड पर सोमानी थाना क्षेत्र राजनांदगांव में सुबह 8:30 बजे के करीब तेज रफ्तार वाहन ने युवती को कुचल दिया।

पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक महिमा साहू उम्र 20 साल  पिता चंद्रहास साहू को सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार एक थार गाड़ी ने कुचल दिया। इस  हादसे में महिमा गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

महिमा के परिजन ने बताया कि सड़क हादसे के बाद थार चालक जिसका नंबर सीजी 04 क्यूसी 8007 है वह फरार हो गया। घटना की सूचना साथ गए पदयात्रियों ने परिजनों को दी। परिजन तत्काल राजनंदगांव सोमानी पहुंचे। वहां से महिमा को इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

महिमा के परिजन ने बताया कि महिमा मेधावी छात्रा रही है।आठ महीने पहले ही सरकारी नौकरी लगी थी।

सरकारी नौकरी लगने पर मां बमलेश्वरी डोंगरगढ़ की पदयात्रा करके दर्शन करने की मन्नत मानी थी। इसी मन्नत को पूरी करने के लिए वह सोमवार रात को घासीदास नगर निवास से पदयात्रा के लिए निकली थी।जो थाना सोमनी राजनांदगांव में हादसे का शिकार हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *