छात्रावास में अधीक्षिका की लाश मिलने से हड़कंप, पटना निवासी महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

बलरामपुर-रामानुजगंज | जिले के रामानुजगंज नगर स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास में अधीक्षिका नेहा वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह छात्रावास के कमरे में उनका शव दुपट्टे से फंदे पर लटकता मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतिका की पहचान 25 वर्षीय नेहा वर्मा के रूप में हुई है, जो बिहार के पटना की रहने वाली थीं। वह पिछले वर्ष 27 जून 2024 से अधीक्षिका के पद पर पदस्थ थीं। शुक्रवार को भी वह रोज की तरह ड्यूटी पर आई थीं और कुछ लोगों से बातचीत भी की थी। लेकिन सुबह करीब 10:30 बजे उनकी मौत की खबर मिलते ही विद्यालय स्टाफ में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस को कमरे से नेहा वर्मा का मोबाइल बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, हालांकि सुसाइड का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मृतिका के परिजनों से भी संपर्क में है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

कर्तव्यनिष्ठ नेहा वर्मा की आत्महत्या ने विद्यालय परिसर को स्तब्ध कर दिया है और सभी के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *