कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले स्थित भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) के प्लांट में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट परिसर में लगभग 20 साल पुराने राख फिल्टर (इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रिसिपिटेटर – ESP) का संयंत्र अचानक गिर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि यह संयंत्र सेपको कंपनी द्वारा वर्ष 2004-05 में स्थापित किया गया था।
सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
इस घटना ने BALCO प्रबंधन की सुरक्षा तैयारियों और रखरखाव प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी BALCO प्लांट में चिमनी गिरने जैसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी प्रबंधन ने ठोस कदम नहीं उठाए। लगातार हो रही ऐसी घटनाएँ श्रम विभाग की निगरानी और कार्रवाई पर भी प्रश्नचिह्न लगाती हैं।
श्रमिक सुरक्षा को लेकर चिंता
स्थानीय कर्मचारियों और श्रमिक संगठनों का कहना है कि उद्योगपतियों के दबाव में श्रम विभाग केवल औपचारिक जांच करता है, जबकि वास्तविक सुरक्षा मानकों की अनदेखी हो रही है। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि इस लापरवाही के कारण उनकी जान पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है।
हादसे के बाद श्रमिक संगठनों ने BALCO प्रबंधन से पुराने संयंत्रों का तत्काल निरीक्षण और मरम्मत कराने की मांग की है। साथ ही सरकार और श्रम विभाग से भी ठोस कार्रवाई की अपेक्षा जताई गई है।