भिलाई। जमानत पर जेल से छुटकर आया युवक उसके खिलाफ गवाही देने वाले गवाह को धमकाने उसके घर पहुंच गया इसी बीच आपस में हाथापाई हुई और धमकाने गए आरोपी सोनू रेड्डी नाम के युवक की चाकु गोदकर पिता पुत्र ने हत्या कर दी पुलिस ने इस पूरे मामले पर दो लोगों को हिरासत में लिया है।
दरअसल सोनू बाबू रेड्डी छावनी थाने के श्याम नगर कैंप दो का रहने वाला है जो कि पिछले कुछ महिनो से जेल में बंद था सोनू बाबू रेडी के घर के सामने रहने वाले सुधाकर मोहरे की पत्नी इस केस में गवाह है सोनू बाबू रेडी पिछले दिनों ही जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आया था इसके बाद वह घर के सामने रहने वाले सुधाकर मोहरे के घर पहुंच गया और उसकी पत्नी और सुधाकर मोहरे को धमकाने लगा कि वह उसके खिलाफ किसी प्रकार की कोई गवाही न दे सोनू रेड्डी के जेब में चाकू भी था सुधाकर मोहरे और उसके पुत्र के साथ सोनू बाबू रेड्डी का पहले तो जमकर वाद विवाद गाली गलौज हुई इसी बीच सोनू बाबू रेड्डी का चाकू जमीन पर गिर गया |
तब सुधाकर मोहरे के पुत्र ने उसी चाकू से सोनू रेडी पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मौके पर ही जमानत पर छुटे सोनू बाबू की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी पिता पुत्र को हिरासत में ले लिया है। मामले की विवेचना की जारी है।