Mumbai: ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में नजर आ चुका अभिनेता चेन्नई एयरपोर्ट पर 3.5 किलो कोकीन के साथ गिरफ्तार, कीमत 35 करोड़

मुंबई/चेन्नई: बॉलीवुड से जुड़ा एक बड़ा ड्रग्स मामला सामने आया है। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म में सहायक भूमिका निभा चुका एक अभिनेता चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3.5 किलो कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹35 करोड़ आंकी गई है। यह कार्रवाई डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और चेन्नई कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने की।

सिंगापुर से आया था, बैग से मिली कोकीन

सूत्रों के अनुसार अभिनेता सिंगापुर से फ्लाइट के जरिए चेन्नई पहुंचा था। तड़के कस्टम जांच के दौरान उसकी ट्रॉली बैग पर शक हुआ। तलाशी में बैग की तली से प्लास्टिक के पाउच बरामद हुए, जिनमें से सफेद पाउडर मिला। जांच में यह उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन निकली।

कंबोडिया कनेक्शन और डिलीवरी प्लान

पूछताछ में अभिनेता ने बताया कि यह ट्रॉली उसे कंबोडिया में कुछ अज्ञात लोगों ने दी थी और इसे चेन्नई में रिसीवर को सौंपना था। अधिकारियों को शक है कि ड्रग्स को आगे मुंबई या दिल्ली भेजने की योजना थी।

DRI की जांच, बड़ा नेटवर्क होने की आशंका

DRI अधिकारियों का मानना है कि यह गिरफ्तारी किसी बड़े और संगठित ड्रग नेटवर्क का हिस्सा है। एजेंसी अब अभिनेता के यात्रा इतिहास, बैंक खातों, फोन रिकॉर्ड और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच कर रही है।

लगातार हो रही ड्रग्स बरामदगी

चेन्नई एयरपोर्ट हाल ही में ड्रग्स तस्करों का नया ट्रांजिट प्वाइंट बनता जा रहा है।

  • 16 सितंबर: इथियोपिया से आए यात्री के पास से 2 किलो कोकीन जब्त।
  • 1 सितंबर: एक यात्री चॉकलेट बॉक्स में 5.6 किलो कोकीन छुपाकर ला रहा था, जिसे पकड़ा गया।

बॉलीवुड कनेक्शन से चिंता बढ़ी

बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की खबरें पहले भी सामने आती रही हैं। यह मामला इसलिए भी अहम है क्योंकि आरोपी अभिनेता एक बड़े बैनर की फिल्म में नजर आ चुका है।

नाम फिलहाल गुप्त, NDPS एक्ट में केस

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा और जांच के हित में अभिनेता का नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है। उसे NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। इस एक्ट के तहत इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन तस्करी के आरोप में 10 से 20 साल कैद और भारी जुर्माने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *